स्विट्जरलैंड के कैफे में अलसुबह फायरिंग की खबर आ रही है। इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत और एक व्यक्ति के बुरी तरह से घायल हुए हैं। एएफपी एजंसी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6 बजे कैफे में अचानक से किसी ने शूट किया, जिसके बाद से पूरे कैफ में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग खुद की जान को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान जहां दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक बुरी तरह से जख्मी हुआ है।
यह हमला दो लोगों द्वारा किया गया था। हमला एक कैफे में हुआ। पुलिस ने बताया है कि दो लोग ‘कैफे 56’ नाम के रेस्टोरेंट में घुसे और उन्होंने कुछ राउंड गोलियां फायर की। उन दोनों की तरफ से फायरिंग करते वक्त कुछ बोला नहीं गया था। जिन लोगों की मौत हुई और जो शख्स घायल हुआ वे तीनों कस्टमर बताए जा रहे हैं। हमले के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। जिन लोगों ने फायरिंग की वे लोग मिलिट्री में काम कर चुके थे और जिस हथियार से फायरिंग की गई वे भी उनके अपने थे।