अपना दल एस की मासिक बैठक में स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश  कोल के निधन पर दीगई श्रद्धांजलि

अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में  8 फरवरी को मिर्जापुर 96 विधानसभा के दिवंगत विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश  कोल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने स्वर्गीय विधायक के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।राष्ट्रीय सचिव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन पूरी पार्टी ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनका अचानक इस दुनिया को छोड़ कर चले जाना अत्यंत व्यथित कर देने वाली घटना है।परिजनों पर वज्रपात हुआ है जोकि पूरे क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व पार्टी के लिए हृदय विदारक घटना है।उन्होंने कहा कि वह एक सीधे -सरल व्यक्तित्व,मृदुभाषी, इमानदार छवि,पार्टी के योग्य और कर्मठ जनप्रतिनिधि थे।

अपने वक्तव्य में श्रीमाली ने कहा कि पार्टी ने अपना एक अत्यंत लोकप्रिय विधायक खोया है जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को कष्ट बर्दाश्त करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 

पार्टी की मासिक बैठक संपन्न-

अपना दल एस पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय वाजिदपुर में 8 फरवरी को आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने आगामी माह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की। पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए संगठन की नई रूपरेखा प्रस्तुत की।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जनपद में आगमन होना है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अभी से संगठन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 में सर्वाधिक सीटें जीतने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। इसके लिए बूथ लेवल पर जा- जाकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी की नीतियों नीतियों और उपलब्धियों के बारे में गांव के अंतिम व्यक्ति  को बता रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा के अनुरूप हर कार्यकर्ता उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की लोकप्रियता से विपक्षी दलों में खलबली मच गई है।

बैठक में जिले के कई लोगों को पार्टी के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। संचालन मान सिंह पटेल ने किया ।मौके पर हरिहर प्रसाद पटेल जिला कोषाध्यक्ष, कृष्णा सिंह महासचिव महिला मंच, योगी सुरेंद्र नाथ जिला सचिव, उदयभान पटेल महासचिव, नरेंद्र बहादुर पटेल, धर्मेंद्र पटेल,राम सुंदर पटेल,डा.मनीष कुमार यादव,अजीत पटेल, मुन्ना बिंद, शोभनाथ पटेल  जयप्रकाश पटेल, हरिराम वर्मा, राम सिंह वर्मा, लाल बहादुर पटेल, राजेश कुमार कनौजिया, महेंद्र प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे।