चैत्र नवरात्र का पांचवा दिन धूमधाम से संपन्न हुआ

मुंबई!भाईन्दर/ प्रताप सरनाईक फाऊन्डेशन द्वारा आयोजित भव्य नवरात्रि में ५ दिन उत्तर भारतीय समाज के भक्तिधारा को समर्पित रहा।
विधायक प्रताप सरनाईक के कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्रम के कार्याध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह जिलाप्रमुख राजू भोईर,महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर,डा.सचिन मांजरेकर के नेतृत्व में हजारों शिवसेना के पदाधिकारी कार्यक्रम को यादगार बनाने में लगे है।
उत्तर भारतीय के कर्मठ समाजसेवी,उद्योगपति,व्यापारियों के साथ हजारों की भीड़ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर रही है। उपस्थित मेहमानों का अभिनंदन सत्कार विधायक प्रताप सरनाईक के नेतृत्व में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्नेहा उपाध्याय जी,राधा मौर्या,मुकेश त्रिपाठी,शशिकांत मिश्रा ने भक्तिमय समा बांधा तो उपस्थित जनसमुदाय ने मातारानी के जयकारों से कार्यक्रम स्थल को भक्तिमय कर दिया किया,उपस्थित समाज बंधुओ और उत्तर भारतीय समाज का विधानसभा प्रमुख शिवसेना विक्रम प्रताप सिंह एवं उत्तर भारतीय जिला प्रमुख शिवसेना विद्या शंकर चतुर्वेदी ने आभार प्रकट किया,