बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर कहा कि चूड़ियां पहनकर मत देखो. ये उंगली सिर्फ बागेश्वर धाम पर नहीं बल्कि पूरे सनातन धर्म पर उंगली उठाई गई है. हम घोषित करते है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुओ से कहेंगे अब चुनौतियां से डरना नहीं, डटकर मुकाबला करना है.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है. उनका कहना है कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. मैं हिंदू राष्ट्र की घोषणा करता हूं. उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन पर उठ रहे सवाल और उनके दावों को लेकरएक समाचार चैनल ने खास बातचीत की है…..
- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सब साथ हों, तो भारत हमारा हिंदू राष्ट्र है. इसे लेकर अपने ईश्वर से मंगल कामना की, सनातनियों से प्रार्थना की.
- उनका कहना है कि जब 50 से ज्यादा इस्लामिक देश हो सकते हैं, मिशनरियों के देश हो सकते हैं, तो क्या एक हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता है. सबकी मांग होगी तो हम सबके साथ हैं.
- वो कहते हैं कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं, संविधान को मानते हैं, संविधान से कोई दिक्कत नहीं है, हमारे पूर्वजों ने संविधान स्वीकार किया है. हम इसके खिलाफ नहीं हैं.
- बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम निर्णय नहीं ले रहे कि हम हिंदू राष्ट्र कर देंगे. हम ये नहीं कह रहे कि हम हिंदू राष्ट्र बना देंगे. हम कह रहे हैं कि हम सब मिलकर हिंदू राष्ट्र देंगे.
- जब उनसे सवाल किया गया कि क्या हिंदू राष्ट्र में मुस्लिम भी रहेंगे. उनकी बड़ी जनसंख्या है तो उन्होंने कहा कि कहां जाएंगे. भारत में उन्हें रहना है तो साथ में रहेंगे. उनके पूर्वज तो सनातनी ही हैं.
- खुद को मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि हां धमकी मिली है, कुछ नहीं. जब-जब सनातन की बात होती है, तब-तब ऐसा होता है. हमें अपने ईष्ट पर भरोसा था, है और जब तक प्राण हैं, तब तक रहेगा.
- वो कहते हैं कि ईष्ट की बदौलत ही हमने अभी तक जीत पाई है, आज भी सनातनियों ने जीत पाई है.
- हमें अपने कानून के साथ-साथ भारत का नागरिक होने के नाते सरकार और मध्य प्रदेश शासन पर भी भरोसा है.
- जब उनसे पूछा गया कि आपके चमत्कारों के बाद कई जादूगर भी सामने आ गए हैं तो उन्होंने कहा कि कांच और मणि में जमीन आसमान का अंतर है. कांच मणि से ज्यादा चमकदार हो सकता है, लेकिन उससे ज्यादा चमत्कार नहीं कर सकता है.
- उनका कहना है कि अब समय है जब जातिवाद से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं को एक होना होगा. हम सबसे पहले मानव हैं फिर सनातनी हिंदू हैं.