सोमवार को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने अमर जवान ज्योति एवं शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया। दूसरी ओर, राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता मंच की ओर से शहीद स्मारक में वाटर कूलर की भी स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन डॉ. इंद्रेश कुमार ने किया l
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार सोमवार दोपहर शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने पहले अमर जवान ज्योति पर पुष्पार्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रिहान खान, कैंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परवेज अली, देवेंद्र कुमार मित्तल, विनय भारद्वाज, अनिरुद्ध चौहान, साजिद अली, मनोज प्रधान रहे।