राहुल गांधी को जिम्मेदारी से बयान देने चाहिये-आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबले

मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना पर राहुल गांधी को नसीहत देते RSSनेता दत्तात्रेय होसबले ने हुए कहा है कि उन्हें जिम्मेदारी से बयान देने चाहिये

आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबले ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें जिम्मेदारी से बयान देने चाहि

 हाल ही में कांग्रेस नेता लंदन गए थे. लंदन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर डाली थी. राहुल के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था. अब आरएसएस ने राहुल गांधी के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि वह इतनी बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें हकीकत देखनी चाहिए और फिर बोलना चाहिए.

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर दत्तात्रेय होसबले ने कहा, ‘मेरी राय में इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है. वे अपने राजनीतिक एजेंडा के हिसाब से काम करते हैं. उनके पूर्वजों ने भी आरएसएस के खिलाफ कई बार कार्रवाई की लेकिन हर कोई आरएसएस की सच्चाई जानता है. विपक्ष के बड़े नेता होने के नाते उन्हें अपनी बातें और जिम्मेदारी से रखनी चाहिए