जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म आनलाइन करने की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा तिथि फार्म प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित की जाएगी।
एलएलबी, बीबीए-बीसीए के द्वितीय चतुर्थ एवं पांचवे सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र- छात्राओं के संस्थागत ,भूतपूर्व कैरी फारवर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाने, शुल्क जमा करने एवं विश्वविद्यालय में शुल्क विवरण फार्म जमा करने के लिए विभिन्न तिथिया घोषित की गयी है। आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 5 अगस्त से 11 अगस्त, विलंब शुल्क (500) के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 12 से 13 अगस्त तक, ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म का सत्यापन एवं संशोधन 16 से 17 अगस्त ,आनलाइन किए गए फार्मो को महाविद्यालय की ओर से समस्त शुल्क लागिन केके साथ आनलाइन विश्वविद्यालय खाते में जमा करने की तिथि 18 से 20 अगस्त, विश्वविद्यालय में परीक्षा हार्ड कापी नॉमिनल रोल जमा करने एवं शुल्क सत्यापन करने की तिथि 22 से 23 अगस्त है। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि फार्म प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।