मुंबई-गोवा वंदे भारत कल से पटरियों पर दौड़ेगी,लेगी 7 घंटे 50 मिनट का समय, पीएम मोदी दिखाएंगे झंडी

रिपोर्ट:sunil singh

नई दिल्ली: गोवा जाने वालों के लिए वह खुशखबरी है, जिसका वह कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. अगर आप मुंबईवासी हैं तो यह खबर आपके लिए और भी खास है. क्योंकि मुंबई से गोवा जाने वाली जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह वंदे भारत शनिवार से पटरियों की शोभा बढ़ाने जा रही है. ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 19 हो जाएगी. मुंबई से गोवा के रूट पर यह ट्रेन 7 स्टेशनोx, दादर, ठाणे, पनवेल, खेद, रत्नागिरी, कंकाव्ली, और थिविम पर रुकेगी. इसके अलावा ट्रेन का रोहा में तकनीकी हॉल्ट होगा, जहां से किसी यात्री के ट्रेन में चढ़ने या उतरने की इजाजत नहीं होगी.

मुंबई-गोवा रूट पर सबसे तेज ट्रेन
75 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार के साथ मुंबई-गोवा वंदे भारत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मडगांव के बीच चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन होगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 586 किमी की दूरी को 7 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी. मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक जाएगी. मंत्रालय ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दीवा के बीच ट्रेन की गति 105 किमी प्रति घंटा, दीवा से रोहा के बीच 110 किमी प्रति घंटा होगी. यह रूट मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. आगे रोहा से मडगांव तक का रूट जो कोंकण रेलवे के तहत आता है, वहां ट्रेन की गति 120 किमी प्रति घंटा होगी.