करीब 50 हज़ार प्रति हाजी सस्ती होगी हज यात्रा

दिल्ली

हज पॉलिसी 2023 में सरकार का बड़ा फैसला

इस बार फ्री होगा हज के लिए आवेदन,सभी हज यात्री फ्री में कर सकेंगे आवेदन,पहले 400 रुपये प्रति आवेदन लिए जाते थे!

करीब 50 हज़ार प्रति हाजी सस्ता होगा हज ,बैग,सूटकेस, छाता, चादर का पैसा नहीं जाएग,अपने स्तर पर हाजी खरीदकर ले जाएंगे सामान,बुज़ुर्ग,दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी!

1.75 लाख में 80% हाजी हज कमेटी से जाएंगे,जबकि 20 फीसद प्राइवेट टूर ऑपरेटर से जाएंगे.