ज्ञानवापी मामले में अमर्यादित टिप्पणी करने पर मऊ और मिर्जापुर में दो युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मऊ के दोहरीघाट में चंद्र प्रकाश सहित आधा दर्जन लोगों ने बुधवार को लिखित रूप में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि कस्बे का अब्दुल रहमान लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर, मिर्जापुर में शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बसहीं निवासी मो. शाहिद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने ट्विटर पर शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।