विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन व अनुपालन कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्रत्येक विधानसभा में स्थायी निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नादस्ता टीम, एफएसटी टीम का गठन किया गया है।
एफएसटी-2 टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के समय कलीचाबाद तिराहा से रूपेश कुमार पुत्र स्व. चंद्रभान निवासी सरोखनपुर भलुआही बदलापुर के पास से 71 हजार रुपए बरामद किया गया। जिस वाहन पर युवक सवार था उसका नम्बर यूपी-62-जी-1324 है। इस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा अपने कार्यालय के पत्रांक मेमो, विधानसभा नौ फरवरी को जब्त की गयी धनराशि को एक सील पैकेट में सीलकर कोषागार में डबल लाक में सुरक्षित रखे जाने के लिए मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिया गया है। इस संबंध में पूर्व में पूर्व में भी अवगत कराया गया है कि चूंकि जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 50 हजार रुपए से अधिक लेकर यात्रा करने पर एवं इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब या साक्ष्य न प्रस्तुत कर पाना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।