बीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि परिसर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का खिताब पूविवि की महिला टीम ने जीत लिया। जबकि ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की टीम उपविजेता रही। अंतिम चार में पहुंची चारों टीम के बीच लीग मैच खेले गए। अंक के आधार पर पूविवि की टीम चैम्पियन हो गयी। अब यह चारों टीम अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जाएगी।

सुबह प्रतियोगिता के लीग राउण्ड के तीसरे मैच में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को 14-01 सें पराजित किया। ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर को 15-10 से पराजित किया। मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर ने हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को 18-10 से हराया। प्रतियोगिता के अन्तिम मैच में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय ने ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को 18-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
पूर्वान्चल विश्वविद्यालय विजेता, ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा उपविजेता, मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर ाृतीय एवं हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग चतुर्थ स्थान पर रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलसचिव, महेन्द्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि आईएएस अरूण कुमार झा, पर्यवेक्षक, चुनाव मतदान अधिकारी ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किया। पर्यवेक्षक ने लोगों से मतदान की अपील की। इस अवसर पर डा. रामाश्रय शर्मा, डा. मुन्ना सिंह, डा. अच्छेलाल यादव, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, भानु शर्मा उपस्थित रहे। निर्णायक मंगल यादव, आशीष गुप्ता, सचिन शुक्ला, तरूण कुमार, बृजेश खरवार, मनोज यादव, हेमन्त, अमरजीत, निलेश यादव आदि रहे। संयुक्त सचिव खेलकूद परिषद डा. विजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया।