
अमेठी(अंजलि सिंह राजपूत): जिन महिलाओं का तलाक हो गया है। मारपीट या फिर किसी कारणवश उनका मामला कोर्ट में चल रहा है तो इन महिलाओं को अपना इलाज करवाने के लिए अब किसी की सहायता लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ऐसी महिलाओं को चिन्हित करके इनका गोल्डेन कार्ड खुद बनवा रही है। जिसमें सबसे खास बात यह है कि इनको कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की प्रपत्र की जरूरत नहीं है।
तलाक शुदा महिलाएं भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ के लिए अब पात्र होंगी। बीपीएल कार्डधारकों को नि:शुल्क व बेहतर इलाज मिल सके। इसके लिए केंद्र सरकार की और से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का संचालन किया जा रहा है। योजना का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके। इसके लिए अभियान चलाकर पात्र लोगो का गोल्डन कार्ड बनाया जाता है। ऐसे कार्ड के माध्यम से पात्र चयनित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते है। शासन ने निर्देशानुसार अब प्रत्येक वर्ग की तलाक शुदा महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।