जौनपुर/नगर कोतवाली(रियाजुल हक)-पुलिस ने बल प्रयोग कर खाली कराया अधिवक्ता का मकान,मकान का ताला तोड़कर विवादित मकान में दबंगों द्वारा महिलाओं की जबरन कराई गई घुसपैठ
घंटों मशक्कत के बाद नाकाम पुलिस फोर्स ने महिला पुलिस की मदद से खाली कराया मकान।
पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमणकारी महिलाएं हुई फरार
विवादित मकान के संबंध में मुकदमा विचाराधीन।
कब्जा करवाने में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी गिरोह के सदस्य से जुड़े हैं तार।
जौनपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले में 50 वर्ष पूर्व पट्टा की जमीन पर निर्मित मकान को कुछ वर्ष पूर्व किसी अन्य को पट्टाकर्ता ने बेच दिया जबकि 50 वर्ष से अधिक समय से अधिवक्ता अजीत व उनका परिवार पट्टाशुदा जमीन पर मकान बनवाकर रह रहा था जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ दिन पूर्व मकान में ताला बन्द कर अधिवक्ता अपने परिवार के साथ बाहर चले गए थे । मकान खरीदने वाले ने बुधवार की रात में कुछ दबंगों व पांच- छः महिलाओं के साथ मकान पर धावा बोल दिया और ताला तोड़कर मकान में कब्जा कर लिया । गुरुवार को मोहल्लेवासियों ने पुरुष अतिक्रमणकारियों को घर से बाहर निकाल दिया जबकि पांच महिलाएं घर के अंदर कब्जा करके बैठ गई। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स भी कुछ करने में असमर्थ रही क्योंकि महिलाएं स्वयं पर केरोसिन तेल छिड़ककर जलने की धमकी दे रही थीं। काफी देर बाद करीब 1:30 बजे महिला पुलिसकर्मियों की मदद से अतिक्रमणकारी महिलाओं को घर से बाहर निकाला गया। आक्रमणकारी महिलाएं पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गई और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रह गई ।अधिवक्ता ने तहरीर देकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया ।।